scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमोदी सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने में विफल रही: राहुल

मोदी सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने में विफल रही: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर में हिंसा की शुरुआत के दो साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में शांति स्थापित करने में विफल रही है।

मणिपुर में तीन मई, 2023 को हिंसा शुरू हुई थी। इस हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल और बेघर हो गए।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हिंसा के दो साल बाद भी मणिपुर का सामाजिक ताना-बाना बिखरा हुआ है, स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पाई है। मोदी सरकार शांति स्थापित करने, समय पर राष्ट्रपति शासन लगाने और राज्य को एकजुट रखने में विफल रही है।’

उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग मारे गए हैं, हजारों लोग राहत शिविरों में हैं और अभी तक प्रधानमंत्री ने मणिपुर का दौरा नहीं किया है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह चौंकाने वाली निष्क्रियता संवैधानिक कर्तव्य से मुंह मोड़ना है।

उन्होंने कहा, ‘उपेक्षा के हर दिन के साथ मणिपुर के घाव गहरे होते जा रहे हैं।’

भाषा हक माधव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments