scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशमोदी सरकार को जनता का दर्द नहीं, सिर्फ खजाना दिखता है: राहुल

मोदी सरकार को जनता का दर्द नहीं, सिर्फ खजाना दिखता है: राहुल

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2021-22 की आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार को जनता का दर्द नहीं, सिर्फ अपना खजाना दिखता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है, जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है। नज़रिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं, सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है।’’

भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष (2022-23) में 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान जताया गया है।

समीक्षा के मुताबिक, 2022-23 का वृद्धि अनुमान इस धारणा पर आधारित है कि आगे कोई महामारी संबंधी आर्थिक व्यवधान नहीं आएगा, मानसून सामान्य रहेगा, कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहेंगी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के व्यवधान इस दौरान लगातार कम होंगे।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments