scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग सबका है और सब योग के हैं के संदेश के साथ पूरे विश्व ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग सबका है और सब योग के हैं के संदेश के साथ पूरे विश्व ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में कैसे मनाया गया योग..पेश है कुछ झलकियां

Text Size:

नई दिल्ली : पूरे विश्व ने आज पांचवा योग दिवस मनाया. इस बार प्रधानमंत्री झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में योग के आसन लगा रहे थे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘दिल की देखभाल’ है.  हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. योग तन और मन से जुड़े तमाम तरह के रोग और विकारों को दूर कर मनुष्य का जीवन आसान बनाता है. योग शब्द, संस्कृत शब्द ‘योक’ से व्युत्पन्न है जिसका का मतलब एक साथ शामिल होना है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं. योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है. योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है. योग सबका है और सब योग के हैं. आज हम ये कह सकते हैं कि भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है.’

योग दिवस पर दिप्रिंट की विशेष पेशकश : 

दिप्रिंट /सूरज सिंह बिष्ट

21 जून का दिन विश्व भर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण दिन बन गया है. इस दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर योग करते हुए लोग.

pm modi at prabhat tara ground ranch
रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में योग करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-पीआईबी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘योग के दुनिया भर में प्रसार में मीडिया के हमारे साथी, सोशल मीडिया से जुड़े लोग जिस तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं, वो भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं. पीएम ने कहा,अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है. मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है. क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है. आज के बदलते हुए समय में, इलनेट से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है. यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है.

prakash javdekar
प्रकाश जावड़ेकर राजपथ पर योग करते हुए-सूरज सिंह बिष्ट

मोदी सरकार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए.

योग करता हुआ साधु । दिप्रिंट /सूरज सिंह बिष्ट

राजपथ पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर के साथ करीब दस हजार लोगों ने योग किया. उस मैके पर एक साधू भी योगासन करता देखा गया.

दिप्रिंट /सूरज सिंह बिष्ट

5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर.

दिप्रिंट /सूरज सिंह बिष्ट

इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के राजपथ पर योग किया.

दिप्रिंट /सूरज सिंह बिष्ट

प्रवासी भारत ऑडोटोरियम में योग करते हुए लोग.

amit shah youg
पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा के रोहतक में योग अभ्यास किया-पीआईबी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह रोहतक में योग करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में योगाभ्यास किया- पीआईबी

पांचवे योग दिवस के अवसर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने योगाभ्यसा करने पहुंचे थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योग किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योगाभ्यास किया.

army dog unit
आर्मी डॉग यूनिट में सेना के जवान के साथ देश के प्रहरी कुत्ते भी योग करते दिखाई दिए- एएनआई

योग से सिर्फ मनुष्य के तन-मन को तंदरुस्त नहीं रखती है बल्कि जानवरों का भी इसमें अहम हिस्सा है. आज देश की सेवा में लगे आर्मी डॉग यूनिट के कुत्तों ने भी बढ़-चढ़ कर योग करते देखे गए.

yoga-itbp
रिवर योगा करते आईटीबीपी के जवान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बर्फ से ढंकी पहाड़ियों से लेकर नदी और समुद्र तक में लोग योग करते नजर आए..इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की एक टुकड़ी ने रिवर योगा किया..इसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

yoga at white house
व्हाइट हाउस के बाहर योग करने वालों का एक दृश्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम सिर्फ भार में नहीं बल्क विदेशों में भी खूब रही..एक फोटो व्हाइट हाउस के बाहर से आई जहां कुछ लोग एक अलग अंदाज में योग करते नजर आए. फोटो- एएनआई

आईएनएस रणवीर |फोटो- एएनआई

बंगाल की खाड़ी में तैनात आईएनएस रणवीर पर नौसेना के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया. यह भारतीय वायुसेना की ताकत को दर्शाता है.फोटो- एएनआई

share & View comments