scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशस्वदेशी राग अलापने वाले मोदी सरकार के मंत्री अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए हावर्ड और ऑक्सफोर्ड भेजते हैं

स्वदेशी राग अलापने वाले मोदी सरकार के मंत्री अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए हावर्ड और ऑक्सफोर्ड भेजते हैं

पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल 56 मंत्रियों में से 12 अपने बच्चों को विदेशी विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं. इन मंत्रियों में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर और रविशंकर शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: वैसे तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके आनुषंगिक संगठनों (भाजपा सहित) को अपने स्वदेशी प्रेम पर बड़ा गर्व है, पर लगता है कि नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों को विदेशी विश्वविद्यालय हीं ज़यादा पसंद आ रहें हैं क्योंकि उनमें से कई ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा हुआ है.

पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद शामिल 56 मंत्रियों में से 12 ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में भेजा है. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन मंत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को विदेश नहीं भेजा. शाह के बेटे, जय शाह, ने अहमदाबाद के निरमा विश्वविद्यालय से ही बीटेक किया है.

रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की बेटी राधिका ने मई 2019 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजूएशन की डिग्री हासिल की है, जबकि उनके बेटे ध्रुव ने वहीं से अर्थशास्त्र में बीए किया है और अब इसी यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बेटे अपूर्व ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी पूरी की है.

वर्तमान एन डी ए सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सी सी एस) के तीनों प्रमुख मंत्रियों – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर – के बच्चों को उनकी डिग्रियां विदेशी विश्वविद्यालयों से ही मिली है.

इन मंत्रियों के कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के अनुसार राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज ने यू.के. की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए का कोर्स पूरा किया, जबकि निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल की है.

एस जयशंकर के बेटे ध्रुव ने यू.एस.ए. के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से एमए किया है और उनकी बेटी मेधा ने डेनिसन यूनिवर्सिटी से सिनेमा में बीए की डिग्री हासिल की है.

हालांकि, इन तीनों मंत्रियों ने स्वयं भारतीय विश्वविद्यालयों से ही डिग्री हासिल की है. राजनाथ सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी किया है, जबकि जयशंकर और सीतारमण दोनों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है.

ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड की ख्याति बहुत ज़्यादा है

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर – जो भारत में ही वकालत करते हैं- ने अपना एलएलएम कोर्स कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से किया, जबकि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के छोटे बेटे सचिन ने मेलबर्न के मोनाश यूनिवर्सिटी से फिनांस और अकाउंट्स का कोर्स किया है.

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल की बेटी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और अब वह अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाल रही है. हालांकि उनकी बेटी का नाम ज्ञात नहीं हो सका.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी सुहासिनी, जो पेशे से एक निशानेबाज हैं, ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लीडरशिप में अपना एडवांस डिप्लोमा का कोर्स पूरा किया है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के बेटे अरुणोदय ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आर्थिक विकास में एक सर्टिफिकेट कोर्स पूरा है. वहीं संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनके बेटे नकुल ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अब स्थाई रूप से वहीं रहते है.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की बेटी तिलोत्तमा ने वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है और फिर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) से एलएलएम किया. वह अब अमेरिका में हीं बस गई हैं.

इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के ही एक मंत्री ने अपना नाम ना उजागर किए जाने की शर्त पर कहा , ‘ऐसा नहीं है कि भारतीय शिक्षा का स्तर काफ़ी नीचे है, लेकिन अगर किसी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलता है, तो हर कोई अपनी शिक्षा को वहीं से पूरा करना पसंद करेगा.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्ही मंत्री महोदय ने बताया, ‘इस तथ्य से तो कोई इनकार नहीं कर सकता है कि ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, कैम्ब्रिज की बहुत बड़ी प्रतिष्ठा है. आई. आई. टी. और आई. आई. एम. को छोड़कर हमारे कुछ ही भारतीय विश्वविद्यालय इन बेहतरीन विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.’

वे मंत्री जिनके बच्चे भारत में हीं पढ़े हैं

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तीन बेटियां हैं और उन सब ने देश में ही रह कर पढ़ाई की है. उनकी बड़ी बेटी आरुषि ने राजस्थान के वनस्थली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और वह अब दुबई में बस गई है. उनकी दूसरी बेटी श्रेयशी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने देहरादून के जॉली ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. मंत्री निशंक की सबसे छोटी बेटी, विदुषी, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की बेटी फिलहाल दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक कर रही है. प्रधान के निजी सचिव ने मंत्री की बेटी का नाम बताने से इनकार कर दिया.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी की दो बेटियां है – अर्पिता और अनुषा. इन दोनों ने कर्नाटक से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है. अर्पिता ने इंजीनियरिंग में स्नातक किया है, जबकि अनुषा के पास फैशन डिजाइनिंग की डिग्री है.

श्रम मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री संतोष गंगवार की बेटी श्रुति ने आईआईटी-रुड़की में पढ़ाई की थी और उनके बेटे अपूर्व ने बीआईटी-वेल्लोर से बीटेक किया है.

जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया के बेटे चंद्रकांत ने आईआईएम से एमबीए किया है. उन्होनें हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है और उन्हें एसडीएम के पद के लिए चुना गया है. उनकी बेटी वंदना ने जालंधर से अपनी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग पूरी की है.

रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की बेटी स्पूर्ति ने बेंगलुरु से एमबीबीएस किया है.

(ये खबर को अंग्रेजी में भी पढ़ी जा सकती है, यहां क्लिक करें)

share & View comments