scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया

मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया

Text Size:

(फोटो सहित)

नागपुर, 11 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया।

ट्रेन को रवाना करने का कार्यक्रम यहां नागपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मोदी ने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। इन दोनों स्टेशन के पुनर्विकास पर क्रमश: 590 व 360 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने शहर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड़ खंड को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये व 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया।

मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता कर रहे हैं।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments