नयी दिल्ली/यरूशलम, चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष नफ्ताली बेनेट से बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति सहित विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
बेनेट पिछले सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके चलते उनकी भारत यात्रा स्थगित कर दी गई थी। इस यात्रा को स्थगित किए जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता है। बेनेट तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत के दौरे पर आने वाले थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान खुशी जताई कि बेनेट के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बात कर और यह जानकर कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, बहुत खुशी हुई।’’
मोदी ने कहा कि उन्होंने बेनेट से मौजूदा वैश्विक घटनाओं के बारे में बात की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-इजरायल सहयोग की समीक्षा की।
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी चर्चाओं को जारी रखने के लिए मैं भारत में उनका जल्द ही स्वागत करने को उत्सुक हूं।’’
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट को कोविड-19 से संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्होंने इजरायल में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों में कई लोगों की जान जाने पर भी संवेदना व्यक्त की।
पीएमओ ने कहा, ‘‘दोनों राजनेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति सहित हाल के विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चाएं कीं। दोनों राजनेताओं ने फिलहाल जारी द्विपक्षीय सहयोग पहलों की भी समीक्षा की।’’
मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। मैं आपसे जल्द मुलाकात करने के लिए उत्सुक हूं!”
यरूशलम में बेनेट के मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ‘‘ईरान के परमाणु मुद्दे सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों’’ पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि बेनेट के भारत दौरे की नयी तिथि फिर से तय की जाएगी।
मीडिया सलाहकार ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेनेट ने इजरायल में हाल ही में हुयी आतंकवादी घटना की निंदा करने के लिए मोदी का धन्यवाद किया।
पिछले साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट की अप्रैल में होने वाली यात्रा पहली भारत यात्रा थी। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना बताया गया है।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.