नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार बारबाडोस का प्रधानमंत्री बनने पर मिया मॉटली को बधाई दी और और कहा कि वह भारत और बारबाडोस के दोस्ताना संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
मॉटली को बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार बारबाडोस के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। कैरेबियाई क्षेत्र के इस देश ने पिछले साल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राष्ट्र के प्रमुख के रूप में त्याग दिया था और खुद को एक नया गणतंत्र घोषित किया था।
इसके बाद देश में हुए पहले आम चुनाव में बारबाडोस लेबर पार्टी की जीत हुई और उसकी नेता मिया मॉटली लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री चुनी गईं। वह साल 2018 में चुनाव जीतकर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बारबाडोस गणराज्य के पहले आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने और दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर मैं मिया मॉटली को हार्दिक बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बारबाडोस के दोस्ताना संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.