नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध बांग्ला लेखक समरेश मजूमदार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि बांग्ला साहित्य में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘समरेश मजूमदार को बांग्ला साहित्य में उनके योगदान के लिए स्मरण किया जाएगा। उनकी रचनाएं पश्चिम बंगाल के समाज और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता मजूमदार का सोमवार शाम कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
उन्हें नक्सली आंदोलन की पृष्ठभूमि पर लिखे गए उपन्यास‘कालबेला’ के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। मजूमदार का जासूसी चरित्र ‘अर्जुन’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.