नागपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 28 से 30 अक्टूबर के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने चंद्रपुर, गढ़चिरौली, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और नागपुर में कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
वैज्ञानिक प्रवीण कुमार (क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नागपुर) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व के आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में बारिश होने की आशंका है।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
