प्रयागराज, सात मई (भाषा) पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद किसी भी संभावित हमले की स्थिति से बचाव के लिए बुधवार को संगम नगरी में विभिन्न स्कूलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में मॉक ड्रिल कराया गया और शाम को ब्लैकआउट किया गया।
शाम को कैंट क्षेत्र के सदर में मॉक ड्रिल के बाद पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने पत्रकारों को बताया, “आज प्रयागराज में सुबह साढ़े आठ बजे से ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में मॉक ड्रिल की गई।”
उन्होंने बताया कि इस ‘मॉक ड्रिल’ के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि कैसे वे आपात स्थिति में लोगों को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
साथ ही अग्नि से सुरक्षा का भी अभ्यास कराया गया। इसके अलावा, प्रयागराज में सार्वजनिक उपक्रमों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में आरएएफ, सिविल डिफेंस, एनसीसी और सेना के लोगों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की गई।
गाबा ने बताया कि आज शाम शहर में ‘ब्लैकआउट’ का भी अभ्यास किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बहुत अच्छा सहयोग किया। लोगों में यह विश्वास है कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में वे एक दूसरे की मदद कर सकते हैं और किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
भाषा राजेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.