हाथरस (उप्र), सात मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की देखरेख में यहां एक व्यापक नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया।
नागरिकों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किए गए इस अभ्यास में सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए सायरन बजाए गए। अग्निशमन और पुलिसकर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता प्रक्रियाओं का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह अभ्यास महज औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा की तैयारी का अभ्यास है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया और लोगों को जागरूक किया। इसका उद्देश्य प्रतिकूल परिस्थितियों में सुरक्षा मानदंडों के लिए तैयार रहना और उनका पालन करना है।’’
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा, ‘‘इस मॉक ड्रिल के माध्यम से हम न केवल लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं, बल्कि प्रशासन की तैयारियों का भी आकलन कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट संदेश जाता है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’
इस अभ्यास में प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा दलों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
भाषा सं सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.