scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के शहरों में दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई

राजस्थान के शहरों में दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई

Text Size:

जयपुर, सात मई (भाषा) गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद राजस्थान के अलग अलग शहरों में बुधवार को दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई।

इस दौरान लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव और राहत कार्यो के लिये की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।

पहली मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी ड्रिल में शहरों में स्वैच्छिक रूप से रात 8.30 बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रखा गया।

कुछ स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों को रोका और उनसे वाहनों की हेडलाइट बंद करने को कहा।

उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया और ब्लैक आउट रखा गया।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आपातकालीन लाइटों को छोड़कर बाकी लाइटें बंद कर दी गई थीं।

ब्लैक आउट से पहले जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि सभी को स्वैच्छिक रूप से ब्लैक आउट में भाग लेना चाहिए, ताकि लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी रहे।

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में बुधवार शाम ‘मॉक ड्रिल’ भी की गई। यह कवायद शाम चार बजे शुरू हुई। जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर हवाई हमले से बचाव का ‘अभ्यास’ किया गया। कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस टीमें, एंबुलेंस को यहां भेजा गया। भवन को खाली कराया गया और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एमआई रोड पर यातायात रोका गया।

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जोसेफ ने कहा कि रात में ‘ब्लैक आउट’ किया जाएगा और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

बीकानेर में पुलिस थाने पर हमले की स्थिति और बचाव की ‘मॉक ड्रिल’ की गई। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। थाने पर एंबुलेंस बुलाई गई।

जिला कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी और जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन की मौजूदगी में सर्किट हाउस में मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि एजेंसियों के ‘रिस्पांस टाइम’ की जांच की गई।

जिला कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न विभागों की टीमें समन्वय के साथ मॉक ड्रिल कर रही हैं।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments