scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकर्नाटक में रोड शो के दौरान PM Modi की तरफ फेंका मोबाइल फोन, पुलिस ने कहा- 'नहीं था कोई गलत इरादा'

कर्नाटक में रोड शो के दौरान PM Modi की तरफ फेंका मोबाइल फोन, पुलिस ने कहा- ‘नहीं था कोई गलत इरादा’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेश आलोक कुमार ने सुरक्षा में उल्लंघन की बात पर कहा कि शख्स जिसने पीएम मोदी के वाहन पर फोन फेंका था, उसका कोई गलत इरादा नहीं था, वह बीजेपी का कार्यकर्ता है. उसने उत्साह में ऐसा किया.

Text Size:

मैसुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक के मैसुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा उल्लंघन के बाद, पुलिस ने कहा है कि उसने वाहन पर फोन फेंकने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया है और इसके पीछे उस व्यक्ति का ‘कोई बुरा इरादा नहीं’ था.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेश, कानून और व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा कि फोन फेंकने वाला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता का था और पीएम मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के तहत सुरक्षा दी गई है. आलोक

कुमार ने कहा, ‘शख्स जिसने पीएम मोदी के वाहन पर फोन फेंका था, उसका कोई गलत इरादा नहीं था, उसने उत्साह में ऐसा किया. प्रधानमंत्री को एसपीजी के तहत सुरक्षा दी गई है. फोन बीजेपी के कार्यकर्ता का है. हमने उस शख्स का पता लगा लिया है. एसपीजी ने शख्स का फोन लौटा दिया है.’

इस बीच, एडीजीपी कानून व्यवस्था ने कहा, शख्स जिसने मैसुरु के केआर सर्कल में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान फोन को फेंका था उसे बुलाकर कल बयान दर्ज कराया गया था.

सुरक्षा के उल्लंघन की इस घटना में, रविवार को रोड शो के दौरान पीएम मोदी के वाहन पर एक मोबाल फोन फेंका गया था. तस्वीरें जो सामने आई हैं उनके मुताबिक, एक शख्स को पीएम मोदी को वाहन पर फोन को फेंकते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, पीएम मोदी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए.

वही इस दौरान, पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग और बीजेपी समर्थक जमा हुए थे. पीएम मोदी एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर थे और उन्होंने लोगों को हाथ हिलाकर बधाई दी. रास्ते में लोगों ने फूल बरसाए और समर्थन जताने के लिए भाजपा के झंडे लहराए.

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री, बीजेपी के लिए मैदान में उतर चुके हैं, जिसमें वह कई चुनावी रैलियां और रोड शो करने वाले हैं.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होना है और मतों कि गिनती 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है


 

share & View comments