गुवाहाटी, 28 सितंबर (भाषा) असम में तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए सितंबर में दूसरी बार राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार को आठ घंटे तक बंद रहेंगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि मोबाइल इंटरनेट/मोबाइल डेटा/मोबाइल वाई-फाई कनेक्टिविटी सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगी।
श्रेणी-3 पदों के लिए राज्य-स्तरीय भर्ती आयोग के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सभी से अनुरोध है कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती परीक्षा आयोजित करने एवं राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के हित में असुविधा को सहन करें।’’
श्रेणी-3 के खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा के पहले चरण के आयोजन के समय 15 सितंबर को साढ़े तीन घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।
स्नातक डिग्री स्तर और एचएसएलसी स्तर के श्रेणी-3 के पदों के लिए असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) की लिखित परीक्षा रविवार को दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी।
पहला भाग सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा अपराह्न 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा।
राज्य भर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 7,34,080 उम्मीदवार पात्र हैं।
भाषा सुरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.