scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशझड़प के बाद पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

झड़प के बाद पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, तीन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

शनिवार सुबह पंजाब सरकार ने अस्थाई रूप से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को साढ़े नौ बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया है.

Text Size:

पटियालाः पंजाब के पटियाला में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं और तीन सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. एक दिन पहले ही दो समूहों के बीच में झड़प में चार लोग घायल हो गए थे. पटियाला सिटी में काली देवी मंदिर के पास दो समूह के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके और तलवारें लहराईं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रवक्ता के मुताबिक पटियाला रेंज के आईजी राकेश अग्रवाल, एसएसपी पटियाला नानक सिंह और पटियाला के एसपी हरपाल सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है. स्थितियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस वालों को तैनात किया गया है. घायल होने वालों में दो पुलिस वाले भी थे.

शनिवार सुबह पंजाब सरकार ने अस्थाई रूप से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को साढ़े नौ बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया है.

एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा, ‘परिस्थितियों को देखते हुए तनाव खतरा बढ़ने की संभावनाएं हैं और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है.’

पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है और छापे डाले जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः पटियाला झड़प: आईजी, एसएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला


 

share & View comments