scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशअहमदाबाद में भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और लोगों पर हमला किया, 13 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद में भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और लोगों पर हमला किया, 13 आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद, 14 मार्च (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद शहर के वस्त्राल इलाके में यात्रियों पर हमला करने और लाठी-डंडों एवं तलवारों से वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई और एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए वीडियो में लगभग 20 लोगों की भीड़ को एक एसयूवी मालिक पर हमला करते और फिर तलवारों और लाठियों का इस्तेमाल करते हुए आसपास के अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस उपायुक्त बलदेव देसाई ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हिंसा वस्त्राल क्षेत्र में एक वाणिज्यिक परिसर के पास एक ‘फूड स्टॉल’ खोलने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी। इस मामले को लेकर पंकज भवसार को अपने प्रतिद्वंद्वी संग्राम सिकरवार से रंजिश थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पता चलने पर कि सिकरवार कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है, भवसार ने कल रात अपने लोगों को उस पर हमला करने के लिए भेजा। जब सिकरवार उक्त स्थान पर नहीं मिला, तो भीड़ ने लोगों और वाहनों पर अंधाधुंध हमला करना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने स्थिति को नियंत्रण में किया।’’

देसाई ने बताया कि एसयूवी मालिक की शिकायत पर दंगा, हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा है।

देसाई ने कहा कि हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments