कटिहार (बिहार), 26 अप्रैल (भाषा) बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाने पर भीड़ के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को तब हुई, जब शराबबंदी कानून के उल्लंघन के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छुड़ाने के मकसद से लोगों के एक समूह ने डंडखोरा पुलिस थाने पर हमला किया। भीड़ ने थाने के परिसर में प्रवेश किया और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आत्मरक्षा में गोली चलाई।
शर्मा ने कहा, ‘‘भीड़ गिरफ्तार व्यक्ति को हवालात से छुड़ा नहीं पाई।’’
उन्होंने बताया कि हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.