ठाणे, एक अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के र्कायकर्ताओं ने मंगलवार को ठाणे जिले के सभी बैंकों को पत्र वितरित करके कहा कि ग्राहकों से संवाद की प्राथमिक भाषा मराठी होनी चाहिए।
उन्होंने शहर में एक बैंक के बाहर लगे उस बैनर को उतार दिया जिस पर मराठी भाषा में कुछ भी नहीं लिखा था। जिला मनसे प्रमुख अविनाश जाधव ने कहा, ‘‘बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मराठी के प्रति अनादर को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दो दिन पहले अपनी गुड़ी पड़वा रैली में आधिकारिक कामकाज के लिए मराठी को अनिवार्य बनाने पर अपनी पार्टी के रुख को दोहराया था।
भाषा
संतोष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.