scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे

राज्य में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर, ठाकरे ने कहा था कि देश के मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है और साथ ही उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए भी कहा था.

Text Size:

मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेंगे, सोमवार को मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में मनसे नेता संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई शामिल होंगे. गृह मंत्री दिलीप वालसे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में लाउडस्पीकरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है.

राज्य में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर, ठाकरे ने कहा था कि देश के मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है और साथ ही उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए भी कहा था.

ठाकरे ने कहा था कि ‘हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते हैं. किसी ने भी नमाज़ अदा करने का विरोध नहीं किया है. हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों में लगाए जाते हैं और पूरे देश में अवैध हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए. मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है. 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है.’

उनकी तीखी टिप्पणियों के बीच, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के पहले के आदेशों को लागू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार अब धार्मिक स्थलों के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य कर देगी.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब मनसे प्रमुख ने राज्य सरकार से तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी के सदस्य ‘हनुमान चालीसा’ बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाएंगे.


यह भी पढ़ें : नवनीत राणा, पति रवि राणा पुलिस हिरासत में- उद्धव ठाकरे के घर सामने किया था हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान


 

share & View comments