scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअपने क्षेत्र में सड़कों के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक: मंत्री

अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक: मंत्री

Text Size:

जयपुर, चार मार्च (भाषा) राजस्थान में विधायक अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधायकों की मांग के अनुसार इस बजट में सड़कों के विकास के लिए राशि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

जाटव ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश की वित्तीय स्थिति खराब हुई थी, ऐसे में राज्य में भी संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण विकास पथ योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री द्वारा सदस्यों की भावना के अनुसार सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में पांच करोड़ रुपये तथा 2022-23 में 10 करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चूरू-तारानगर सड़क के 115 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए 16 करोड़ रुपये के कार्य की पीपीपी मोड से करवाने की घोषणा की गई थी, इसलिए यह कार्य डीएमएफटी निधि से कराया गया ताकि राज्य सरकार का पैसा फिजूल खर्च नहीं हों।

इससे पहले जाटव ने विधायक राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विकास पथ योजना के तहत जनवरी 2022 तक 182 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विकास पथ में से 172 विकास पथ का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।

भाषा पृथ्वी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments