आइजोल, 25 मार्च (भाषा) मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक अप्रैल से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। जेडपीएम के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।
जेडपीएम के महासचिव सैथुआमा मंगपा ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान एक अप्रैल को मुख्यमंत्री लालदुहोमा के संबोधन के साथ शुरू होगा।
पार्टी ने राजनीतिक रूप से नवोदित रिचर्ड वानलालहमंगइहा को मैदान में उतारा है।
जेडपीएम का गठन 2017 में कई छोटे राजनीतिक दलों ने मिलकर किया था। इसे दो साल बाद निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत किया गया था। जेडपीएम पिछले साल मिजोरम में सत्ता में आई थी।
मिजोरम में मुख्य रूप से जेडपीएम, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
कांग्रेस और एमएनएफ ने पहले चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, इस बातचीत का नतीजा नहीं निकलने के बाद दोनों पक्षों ने अपने दम पर आगे बढ़ने का फैसला किया।
एमएनएफ ने राज्यसभा सदस्य के. वनलालवेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मिजोरम पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और राज्य के पूर्व गृह सचिव लालबियाकजामा को उम्मीदवार बनाया है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.