scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशमिजोरम: रेलवे परियोजना के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां जारी

मिजोरम: रेलवे परियोजना के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां जारी

Text Size:

आइजोल, आठ सितंबर (भाषा) मिजोरम के गृह मंत्री के. सपदांगा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

मोदी शनिवार को नयी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करने के लिए मिजोरम का दौरा करेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि सपदांगा ने कहा कि नयी रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन मिजोरम के लिए एक उपलब्धि होगी क्योंकि इससे पूर्वोत्तर राज्य और देश के बाकी हिस्सों के बीच संपर्क बढ़ेगा।

उन्होंने सभी विभागों से कार्यक्रमों के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए सुव्यवस्थित समन्वय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

लेंगपुई हवाई अड्डे, सैरांग रेलवे स्टेशन, थुआम्पुई हेलीपैड और आइजोल के लामुअल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, जहां मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments