आइजोल, 21 जुलाई (भाषा) मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक लालरिंतलुआंगा सेलो का सोमवार को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, डम्पा से विधायक लालरिंतलुआंगा की ‘स्क्रब टाइफस’ सहित जटिल बीमारियों के कारण मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि तेज बुखार के बाद लालरिंतलुआंगा को 29 जून को दिल्ली लाया गया था और मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हालांकि शुरुआत में लालरिंतलुआंगा की हालत में सुधार के संकेत दिखे, लेकिन रविवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
लालरिंतलुआंगा के शव को मंगलवार को मिजोरम लाया जाएगा।
राज्यपाल विजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने लालरिंतलुआंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.