scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमिजोरम के शख्स ने आईजोल से साइकिल पर 1500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर कोलकाता पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया

मिजोरम के शख्स ने आईजोल से साइकिल पर 1500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर कोलकाता पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया

Text Size:

आइजोल, 17 फरवरी (भाषा) मिजोरम के 48 वर्षीय एक शख्स ने राजधानी आइजोल से साइकिल से 1500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करके पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचा और ऐसा करके एक रिकॉर्ड भी बनाया।

सी लालवमपुइया 26 जनवरी को यहां स्थित अपने घर से निकले थे और 15 फरवरी की दोपहर कोलकाता पहुंचे। वह रास्ते में मिजोरम, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल के 14 शहरों में रुके।

इससे करीब साल भर पहले कोलकाता के 55 वर्षीय परिमल कांजी ने साइकिल पर पूरे देश में 15000 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

लालवमपुइया ने आइजोल शहर में घड़ियों का शोरूम चलाते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मेरा मकसद मिजोरम के युवाओं और मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों को साइकिल चलाने और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इसमें या किसी अन्य साहसिक खेल में रुचि लेने के लिए प्रेरित करना है। मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि लंबी दूरी साइकिल से तय करना सिर्फ विदेशियों या गैर-आदिवासियों के लिए नहीं है। मिजो आदिवासी भी यह कर सकते हैं।’

लालवमपुइया ने कहा कि मध्यम आयु वर्ग के पुरुष अगर अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं तो वे साहसिक खेलों के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा ‘मिज़ो लोग साइकिल चलाने और साहसिक खेलों में दूसरों की तुलना में कम सक्षम नहीं हैं।’

लालवमपुइया ने साइकिल से कोलकाता पहुंचने का चयन इसलिए किया, क्योंकि मिजोरम के लोगों का लंबे समय से महानगर से भावनात्मक जुड़ाव है। वह आइजोल के दारपुई इलाके स्थित अपने घर से 26 जनवरी को रवाना हुए थे और 15 फरवरी को अपराह्न करीब तीन बजे कोलकाता पहुंचे। उन्होंने इस दौरान 1575.42 किलोमीटर की दूरी तय की।

उन्होंने कहा कि उन्हें साइकिल यात्रा के दौरान ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लालवमपुइया ने दावा किया है कि वह साइकिल से इतनी लंबी दूरी तय करने वाले पहले मिज़ो शख्स हैं।

मिज़ोरम के खेल मंत्री रोबर्ट रोमविया रोयते ने उनकी सराहना की है और उन्हें ‘मिजो तथा राष्ट्र का गौरव’ बताया।

भाषा नोमान अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments