scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशमिजोरम भाजपा ने सशस्त्र बलों के सम्मान में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया

मिजोरम भाजपा ने सशस्त्र बलों के सम्मान में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया

Text Size:

आइजोल, 14 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिजोरम इकाई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के मद्देनजर देश के सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए बुधवार को यहां ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और आम लोग भी शामिल हुए।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष वनलालहमुआका ने कहा कि यह यात्रा मिजोरम के लोगों द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष, विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए बलिदान और वीरता के प्रति सम्मान और आदर का प्रतीक है।

वनलालहमुआका ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों में कई मिजो जवान अब युद्ध के मैदान में हैं और मिजोरम को उनकी वीरता पर गर्व है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी गिरजाघरों में हाल में सशस्त्र बलों के लिए और भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के लिए प्रार्थना की गई थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गर्व है, जिनके नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफलतापूर्वक चलाया गया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments