आइजोल, आठ मई (भाषा) मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी (भाषा) के नेता एन जांगुरा ने बुधवार को लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के नए मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) रूप में शपथ ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जांगुरा ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता वी जिरसंगा का स्थान लिया है।
अधिकारी ने बताया कि लॉन्गतलाई जिले के अतिरिक्त उपायुक्त डेविड लालरिनावमा ने लॉन्ग्तलाई में परिषद के सम्मेलन भवन में जांगुरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जांगुरा के शपथ ग्रहण के साथ ही, अब मिजोरम की तीनों स्वायत्त जिला परिषदों (एडीसी) में भाजपा सत्ता में आ गई है, हालांकि लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) में उसने मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ गठबंधन कार्यकारी समिति का गठन किया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शपथ लेने के बाद जांगुरा ने कहा कि नयी परिषद व्यक्तिगत हितों को अलग रखते हुए एलएडीसी के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की और क्षेत्रीय विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
जांगुरा को राज्यपाल विजय कुमार सिंह ने दो मई को मुख्य कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया था और उन्हें 10 दिन में विश्वास मत हासिल करने को कहा गया था।
वह दिसंबर 2020 से एलएडीसी के वर्तमान कार्यकाल में सीईएम बनने वाले पांचवें व्यक्ति हैं।
भाषा योगेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.