scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशमिजोरम : लाई जिला परिषद सदस्य के ‘लापता’ होने पर भाजपा ने डीजीपी को शिकायत दी

मिजोरम : लाई जिला परिषद सदस्य के ‘लापता’ होने पर भाजपा ने डीजीपी को शिकायत दी

Text Size:

आइजोल, 25 अप्रैल (भाषा) भाजपा की मिजोरम इकाई ने लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के एक सदस्य के कथित रूप से लापता होने को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

इस सदस्य ने हाल ही में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था।

बृहस्पतिवार को डीजीपी को भेजे पत्र में प्रदेश भाजपा महासचिव लालथंगमावी ने कहा कि जिला परिषद के सदस्य तुतुरू सिंह, जिन्होंने हाल ही में जेडपीएम छोड़ दिया था, को बुधवार को आइजोल जाते समय दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर के पास असामाजिक तत्वों के एक समूह ने कथित तौर पर अगवा कर लिया।

पत्र में दावा किया गया है कि सिंह ने जेडपीएम की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने का फैसला किया था और भाजपा में शामिल होने के लिए वह आइजोल जा रहे थे।

इसमें कहा गया है कि बदमाशों ने कथित तौर पर सिंह को उनके वाहन से बाहर खींच लिया और उन्हें लॉन्गतलाई शहर ले गए।

सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए, भाजपा ने अपने पत्र में डीजीपी से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

संपर्क करने पर डीजीपी शुक्ला ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह कथित घटना सिंह और एलएडीसी में जेडपीएम के एक अन्य सदस्य एन जांगुरा के जेडपीएम की प्राथमिक सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा देने के बाद हुई है।

जांगुरा बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाजपा और उसके राजग सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 25 सदस्यीय एलएडीसी में अगली कार्यकारी समिति बनाने का दावा पेश किया है। यह दावा दो महीने पुरानी जेडपीएम नीत सरकार के लिए चुनौती बनकर उभरा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments