scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमिजोरम में वोटों की गिनती की तैयारियां तेज, निर्वाचन अधिकारी बोले- लगभग 4000 कर्मी शामिल होंगे

मिजोरम में वोटों की गिनती की तैयारियां तेज, निर्वाचन अधिकारी बोले- लगभग 4000 कर्मी शामिल होंगे

40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था और राज्य में 80.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नतीजे आने का दिन नजदीक आ रहा है, मिजोरम ने वोटों की गिनती की तैयारियां तेज कर दी हैं. मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने कहा कि 3 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना में लगभग 4000 कर्मी शामिल होंगे.

राज्य निर्वाचन विभाग 3 दिसंबर को राज्य भर के 13 मतगणना केंद्रों पर होने वाली वोटों की गिनती के लिए पूरी तरह तैयार है.

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने बताया कि, “वोटों की गिनती में लगभग 4000 कर्मी शामिल होंगे. राज्य भर में 13 मतगणना केंद्र और 40 मतगणना हॉल हैं. हम गिनती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि, सभी ईवीएम को जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है.

वहीं मिजोरम के एडिशनल सीईओ एच लियानजेला ने कहा कि, राज्य भर के 40 काउंटिंग हॉल में 399 ईवीएम टेबल और 56 पोस्टल बैलेट टेबल होंगे.

40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था और राज्य में 80.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

इससे पहले, मिजोरम के डीजीपी अनिल शुक्ला ने एएनआई को बताया कि, मतगणना के दिन घटना-मुक्त होने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.

अनिल शुक्ला ने कहा, “मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी जैसा कि ईसीआई द्वारा निर्णय लिया गया है. विभिन्न जिलों में सभी वोटिंग मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं. हम वोटों की गिनती में नागरिक प्रशासन की मदद करेंगे. मिजोरम के बाहर से सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), केंद्रीय बल पहले से ही यहां हैं. इसके अतिरिक्त, आईआरबीएन और मिजोरम सशस्त्र पुलिस को भी तैनात किया गया है.”

विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 174 उम्मीदवारों में से, सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था.


यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने MCC उल्लंघन के लिए KCR सरकार के रायथु बंधु योजना के तहत धन वितरण पर लगाई रोक


 

share & View comments