scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमखेलIPL नीलामी में मिचेल स्टार्क हुए मालामाल, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL नीलामी में मिचेल स्टार्क हुए मालामाल, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा, इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदकर आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस बने.

Text Size:

नई दिल्ली: आईपीएल की आज नीलामी दुबई में चल रही है. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबार मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदकर आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस बने. पेट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा. डेरेल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. अगर सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में अपने नाम किया.

बता दें कि दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में 13 देशों को कुल 332 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होना था. इसमें से 216 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 116 खिलाड़ी विदेशी हैं.

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा.

एकदिवसीय विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई.

कमिंस के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच काफी रुचि दिखी. मुंबई इंडयिन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने उनके लिए लगातार बोली लगाई.

अंत में कमिंस सनराइजर्स की झोली में गए और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. कमिंस ने इंग्लैंड के सैम कुरेन को पीछे छोड़ा जिनके लिए पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए थे.

आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है. 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई.

आईपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा.

सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘‘हम उसे (ट्रेविस हेड को) अपने साथ जोड़ना चाहते थे क्योंकि हमें पारी का आगाज करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी. इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम उसे इस कीमत पर अपने साथ जोड़ लेंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.’’

एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सुपरकिंग्स ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था.

वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए.

पावेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे. तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा. पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा.

मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भारतीय ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर चार करोड़ रुपये में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े.


यह भी पढ़ें: ‘शामिल होने की कोशिश करेंगे’, बढ़ते विरोध के बाद VHP ने आडवाणी और जोशी को भेजा राम मंदिर का आमंत्रण


 

share & View comments