scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशविपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग चुनावी मुद्दा होगा: तेजस्वी यादव

विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग चुनावी मुद्दा होगा: तेजस्वी यादव

Text Size:

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग लोकसभा चुनाव में मुद्दा होगा।

‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस और राजद सहित 20 से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं।

मुंबई हवाई अड्डा पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां ‘इंडिया’ के सहयोगियों के खिलाफ काम कर रही हैं। यही वह मुद्दा है जिस पर गठबंधन चुनाव लड़ेगा।’’

इस बीच, वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह शिवाजी पार्क में रैली में शामिल होंगे। आंबेडकर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से रैली में शामिल होने का आमंत्रण पत्र मिला था।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments