नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) दिल्ली सरकार अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन ‘मिस्ट स्प्रे ड्रोन’ किराये पर लेने जा रही है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित प्रदूषण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने तथा वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि इससे धूल के कणों को नीचे बैठाने, ‘पार्टिकुलेट मैटर’ (पीएम) की मात्रा को कम करने तथा जन स्वास्थ्य और पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी।
दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 15 दिनों के परीक्षण के तौर पर तीन ड्रोन संचालित करने के लिए एक विक्रेता को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’
अधिकारियों ने बताया कि यद्यपि प्रायोगिक अध्ययन 15 दिनों के लिए योजनाबद्ध है, लेकिन यदि परीक्षण संतोषजनक रहा तो अवधि और ड्रोन की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.