नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जल्द ‘मिशन पीपल’ शुरू करेगी, जिसके तहत कनॉट प्लेस के बाहरी और भीतरी सर्किल में स्थित धरोहर इमारतों से अवांछित पेड़ों और उनकी शाखाओं को हटाया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि नगर निकाय पहले इन इमारतों का सर्वेक्षण करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एनडीएमसी जल्द ‘‘मिशन पीपल’’नाम से पहल शुरू करेगी, जिसके तहत कनॉट प्लेस के बाहरी और भीतरी सर्किल में मौजूद धरोहर इमारतों से अवांछित पेड़ों और शाखाओं को हटाया जाएगा। यह अच्छी और पर्यावरण अनुकूल पहल होगी।’’
उपाध्याय ने बताया, ‘‘एनडीएमसी पहले इन इमारतों का सर्वेक्षण करेगी और उसके बाद वैज्ञानिक तरीके से अधिक बढ़ चुके पेड़ों और पुराने पेड़ों की सूख चुकी डालियों को काटेगी।’’
उन्होंने कहा कि नगर निकाय इस पहल के लिए बाजार व्यापारी संघों (एमटीए)के साथ मिलकर काम करेगा। उपाध्याय ने कहा कि यह पहल विशेष तौर पर कनॉट प्लेस के लिए जरूरी है, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग रोजाना वहां जाते हैं।
अधिकारी ने बताया कि इमारतों की दीवारों पर उगे अधिकतर अवांछित पौधे पीपल के हैं।
गौरतलब है कि एनडीएमसी ने यह पहल 30 मई को आई आंधी के दौरान लुटियन दिल्ली में कम से कम 77 पेड़ों के गिरने की घटना के बाद की है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
