scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशउत्तरकाशी में लापता हुआ ट्रैकर सुरक्षित मिला

उत्तरकाशी में लापता हुआ ट्रैकर सुरक्षित मिला

Text Size:

उत्तरकाशी, चार नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सोमवार को एक स्थानीय ट्रैकर का पता लगा लिया, जो दो दिन पहले यहां झिंडा घास के मैदान की ओर जाते समय अपने समूह से अलग होकर लापता हो गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि भटवाड़ी के सैंज गांव के निवासी सुमित पंवार को ढूंढ लिया गया है और वह सुरक्षित हैं।

लगभगग 20 वर्ष की आयु के स्थानीय ट्रैकरों के समूह ने दो नवंबर को धराली के पास अपने तंबू लगाए थे और वहां से लगभग सात किलोमीटर ऊपर झिंडा घास के मैदान के लिए रवाना हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान पंवार अपने पांच सदस्यीय समूह से अलग हो गए थे। उन्होंने बताया अन्य ट्रैकर पवार के बिना ही नीचे आ गए और हर्षिल थाने को सूचना दी।

अधिकारियों ने कहा कि पंवार आज रात आधार शिविर में बचावकर्मियों के साथ रहेंगे और मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम उन्हें धराली रोड ले जाएगी।

खोज एवं बचाव दल में एसडीआरएफ के आठ कर्मी, छह स्थानीय ग्रामीण, वन विभाग का एक कर्मचारी, पांच पोर्टर और एक पुलिसकर्मी शामिल थे।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments