मुजफ्फरनगर, 23 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 10 फरवरी से लापता 23 वर्षीय युवक मृत पाया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, खतोली थाना क्षेत्र के चांदसमड़ गांव में जितेन्द्र का शव खेत में मिला है। वह दस फरवरी से लापता था।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को संदेह है कि जितेन्द्र की हत्या कहीं और की गई थी और आरोपियों ने जांच से बचने तथा उसे प्रभावित करने के लिए शव को यहां फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, जितेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.