नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में 24 वर्षीय एक व्यक्ति का शव नाले से बरामद किया गया, जो पांच मई से लापता था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मामले के सिलसिले में एक किशोर को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रनहोला के रहने वाले ई-रिक्शा चालक राहुल के रूप में हुई है। राहुल के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने सात मई को रनहोला पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ मई की सुबह पुलिस को एक मंदिर के पास नाले से दुर्गंध आने की सूचना मिली।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने एक बयान में कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो एक सड़ा-गला शव मिला।
अधिकारी ने बताया कि राहुल का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था और घटनास्थल से एक टूटी हुई चांदी की चेन और एक बेल्ट बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल की हत्या कहीं और की गई तथा उसके शव को नाले में फेंक दिया गया।’’
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।
डीसीपी ने कहा, ‘‘जांचकर्ताओं ने अपराध स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और एक संदिग्ध किशोर की पहचान की।’’
उन्होंने बताया कि छापेमारी की गई और किशोर को पकड़ लिया गया। हत्या के पीछे का मकसद और इसमें अन्य लोग शामिल थे या नहीं, यह जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.