चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पंजाब पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान कर दी है, जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुम हुए ‘स्वरूपों’ (पवित्र प्रतियों) के मामले की जांच कर रही है।
एसआईटी ने बताया कि एसजीपीसी के कार्यालय का दौरा करने के बाद उसे रिकॉर्ड उपलब्ध कराए गए हैं।
एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि 328 पवित्र स्वरूपों के मामले में एसजीपीसी ने जांच दल को आधिकारिक तौर पर जानकारी प्रदान की है।
धामी ने कहा कि अकाल तख्त के निर्देशों के अनुसार, पुलिस द्वारा लिखित में मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की संवेदनशीलता और सिख भावनाओं से इसके गहरे जुड़ाव को देखते हुए, सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिकरण, बयानबाजी या आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए।
धामी ने सभी संबंधित पक्षों से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने की विशेष अपील की।
भाषा
राखी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
