scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशनोएडा से लापता दसवीं कक्षा का छात्र दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला

नोएडा से लापता दसवीं कक्षा का छात्र दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला

Text Size:

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) जिले के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी से लापता दसवीं कक्षा का छात्र बुधवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिला।

पूछताछ के दौरान छात्र ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई के दबाव से परेशान था।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसायटी निवासी राहुल माहेश्वरी का 16 वर्षीय बेटा दक्ष खेतान स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है।

उन्होंने बताया कि दक्ष सेक्टर-18 स्थित आकाश कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता था और सोमवार की सुबह भी वह कोचिंग के लिए निकला पर वहां नहीं पहुंचा।

शर्मा के अनुसार, कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों और वैन के ड्राइवर ने दक्ष के पिता राहुल को दो बजे के करीब बताया कि उनका बेटा कोचिंग सेंटर और स्कूल नहीं आया।

उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों ने सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से अपील की कि अगर किसी को उसके बारे में जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें। देखते ही देखते मैसेज कई ग्रुप पर वायरल हो गया।

उन्होंने बताया कि खोज के दौरान पुलिस को दक्ष दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिला। उसने बताया कि वह पढ़ाई के दबाव से परेशान था।

शर्मा ने बताया कि इस मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जिसके बाद दक्ष को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

भाषा सं

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments