scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशहैदराबाद में शुरू हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025

हैदराबाद में शुरू हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025

Text Size:

हैदराबाद, 10 मई (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रत्येक प्रतिभागी एक अनूठी सांस्कृतिक पहचान और एक मिशन को मंच पर प्रस्तुत करेंगी, जो प्रतियोगिता की विषय वस्तु ‘उद्देश्यपूर्ण सौंदर्य’ को दर्शाता है।

भारत, अमेरिका, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों और ग्वाडेलोप, जिब्राल्टर, मार्टीनिक और कुराकाओ जैसे क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 110 प्रतिभागी पहले ही हैदराबाद पहुंच चुकी हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिन में छह से अधिक प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।

प्रतियोगिता 31 मार्च तक जारी रहेगी।

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को तेलंगाना के विभिन्न पारंपरिक नृत्य रूपों के माध्यम से मंच पर पेश किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत तेलंगाना के राज्य गीत के साथ हुई, जिसके बाद 250 कलाकारों ने शानदार ‘पेरीनी’ नाट्य प्रस्तुत किया।

अमेरिका और कैरिबियाई देशों की प्रतिभागियों का स्वागत कोम्मू कोया नृत्य के साथ किया गया, जबकि अफ्रीकी प्रतिभागियों का स्वागत गोंड जनजाति द्वारा प्रस्तुत जीवंत गुसाडी नृत्य से किया गया।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के लिए अभ्यास आठ मई की शाम को गाचीबोवली स्टेडियम में हुआ, जिसमें प्रतियोगियों ने कार्यक्रम समन्वयकों की देखरेख में अपना अभ्यास किया।

गाचीबोवली स्टेडियम में उन्नत सुरक्षा-व्यवस्था, निर्दिष्ट मीडिया जोन, वीआईपी स्थलों और व्यापक अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

एचआईटीएक्स एग्जीबिशन सेंटर में 31 मई को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का समापन होगा। तेलंगाना सरकार ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments