scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशमिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगियों ने तेलंगाना के दौरे के बाद 'हेड टू हेड चैलेंज' में हिस्सा लिया

मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगियों ने तेलंगाना के दौरे के बाद ‘हेड टू हेड चैलेंज’ में हिस्सा लिया

Text Size:

हैदराबाद, 20 मई (भाषा) तेलंगाना में चारमीनार और अन्य पर्यटक स्थल घूमने के बाद, मिस वर्ल्ड 2025 की प्रतियोगियों ने मंगलवार को इस प्रतियोगिता के ‘हेड टू हेड चैलेंज’ में हिस्सा लिया।

इस राउंड में प्रतिभागियों को अपने विचार व्यक्त करने, समाज पर प्रभाव डालने वाले अपने कार्यों को प्रस्तुत करने तथा अपने प्रेरणा स्रोतों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है।

दो श्रेणियों – अमेरिका/कैरिबियन और अफ्रीका एवं यूरोप/एशिया एवं ओशिनिया – में विभाजित प्रतिभागियों ने वैश्विक दर्शकों के सामने अपनी बात रखी।

होंडुरास, जमैका और निकारागुआ जैसे देशों की प्रतियोगियों ने अगले दौर में स्थान सुरक्षित करने की आशा में भावुक प्रस्तुतियां दीं।

मिस वर्ल्ड मंच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ‘हेड टू हेड चैलेंज’ प्रतियोगियों के उद्देश्य पर प्रकाश डालता है क्योंकि सार्थक सामुदायिक सहभागिता और धर्मार्थ कार्यों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।

युवतियों ने अपने भावपूर्ण भाषणों में अपने जमीनी प्रभाव के बारे में बताया तथा अधिक करुणामय, समतापूर्ण विश्व के लिए सामूहिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

आयोजकों के अनुसार, सबसे शक्तिशाली और प्रेरक आख्यान प्रस्तुत करने वाली प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगी – जो मिस वर्ल्ड के ताज की राह में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक भव्य समारोह के साथ शुरू हुई और यह 31 मई को समाप्त होगी।

वैश्विक मंच पर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने की इच्छुक तेलंगाना सरकार ने इस आयोजन के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है।

इसके तहत, प्रतियोगियों ने राज्य के सांस्कृतिक दौरे की शुरुआत की। 13 मई को, वे चारमीनार पर एक ‘हेरिटेज वॉक’ में शामिल हुईं, उसके बाद 14 मई को मुलुगु में रामप्पा मंदिर गईं जो यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है।

प्रतियोगियों ने 15 मई को यदागिरिगुट्टा में भगवान नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की और अगले दिन महबूबनगर जिले में 700 साल पुराना बरगद का पेड़ देखने गईं।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments