(तस्वीरों के साथ)
आगरा,28 सितंबर (भाषा) मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने बृहस्पतिवार को ताजमहल का दीदार किया।
ताजमहल स्मारक के सह प्रभारी प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि ग्रेट ब्रिटेन की मिस यूनिवर्स दिन में 10 बजे के आसपास ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेज के साथ उनके परिजन और अन्य लोग थे।
बाजपेयी ने बताया कि वह ताजमहल का दीदार करके काफी उत्साहित नजर आयीं। इन पलों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने जमकर फोटो भी खिंचवाये।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पेज ने गाइड से ताजमहल के इतिहास और शिल्पकला की जानकारी ली।
भाषा सं. संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.