scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशमिस इंग्लैंड ने ‘पारिवारिक कारणों’ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बीच में छोड़ी : आयोजक

मिस इंग्लैंड ने ‘पारिवारिक कारणों’ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बीच में छोड़ी : आयोजक

Text Size:

हैदराबाद, 24 मई (भाषा) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर रही मिला मैगी अपनी मां की तबीयत बिगड़ने के कारण प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गई हैं। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आयोजकों ने बताया कि मिस इंग्लैंड मैगी के पारिवारिक कारणों से प्रतियोगिता से पीछे हटने के बाद मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता शैरलट ग्रांट इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्होंने बताया कि शैरलट बुधवार को भारत आईं और प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही अन्य सुंदरियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

आयोजकों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “मिला ने अपनी मां के स्वास्थ्य के कारण मई की शुरुआत में प्रतियोगिता छोड़ने का अनुरोध किया था। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने मिला की स्थिति पर सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया दी और उनके तुरंत इंग्लैंड लौटने की व्यवस्था की।”

मोर्ले ने ब्रिटिश मीडिया में आई इन खबरों का खंडन किया कि भारत में मिला का अनुभव अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि भारत में अपने अनुभव को लेकर मिला की कथित टिप्पणियां “झूठी, बेबुनियाद और मानहानिकारक हैं।”

मोर्ले ने कहा कि ऐसी खबरों के जवाब में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन मिला के भारत प्रवास के दौरान रिकॉर्ड किए गए असंपादित वीडियो जारी कर रहा है, जिनमें वह खुशी और आभार जताते नजर आ रही हैं।

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक भव्य समारोह के साथ शुरू हुई थी और यह 31 मई तक जारी रहेगी।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments