नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत के आंतकवाद के खिलाफ रुख से अवगत कराने के लिए विदेश जाने वाले चार बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को शुक्रवार को जानकारी दी।
इनमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद के प्रति शून्य बर्दाश्त के भारत के संकल्प को व्यक्त करने के लिए कई देशों की राजधानियों की यात्रा करेंगे।
शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय कुमार झा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता के. कनिमोझी के नेतृत्व में तीन प्रतिनिधिमंडल पहले ही भारत का संदेश संयुक्त अरब अमीरात, जापान और रूस के नेताओं को पहुंचाने के लिए पहुंच चुके हैं।
मिसरी ने थरूर, प्रसाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले और भाजपा नेता बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों की राजधानियों को दिए जाने वाले संदेश के बारे में जानकारी दी।
थरूर नीत प्रतिनिधिमंडल गुयाना, कोलंबिया, पनामा, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा करेगा। कांग्रेस के तिरुवंनतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शांभवी, (लोक जनशक्ति पार्टी- राम विलास), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (भाजपा), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (भाजपा) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं।
प्रसाद नीत प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उबाठा), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (भाजपा), पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा।
सुले नीत प्रतिनिधिमंडल में राजीव प्रताप रूडी (भाजपा), विक्रमजीत साहनी (आम आदमी पार्टी), मनीष तिवारी (कांग्रेस), अनुराग ठाकुर (भाजपा), लावु श्रीकृष्ण देवरायलू (तेदेपा), पूर्व मंत्री मुरलीधरन और आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल है और यह मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा।
पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा (सभी भाजपा), असदुद्दीन ओवैसी (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेंगे।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.