scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशमुजफ्फरपुर के एक रेस्तरां में बदमाशों ने गोलीबारी की

मुजफ्फरपुर के एक रेस्तरां में बदमाशों ने गोलीबारी की

Text Size:

मुजफ्फरपुर (बिहार), 20 अगस्त (भाषा) जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलायीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद प्रताप सिंह ने रविवार को बताया, ‘‘पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। हम जल्दी ही दो मोटरसाइकिल पर आए चार हथियारबंद बदमाशों को पकड़ लेंगे। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है की यह गोलीबारी लोगों को डराने के लिए की गई है।’’ उन्होंने कहा कि जांचकर्ता घटना के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की है और उस वक्त रेस्तरां में जन्मदिन की एक पार्टी चल रही थी।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि दो मोटरसाइकिलों पर रेस्तरां में पहुंचे चार बदमाशों ने कुछ ही सेकंड के भीतर लगभग 15-20 गोलियां चलायीं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रेस्तरां से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में गोलीबारी शुरू होते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए टेबल के नीचे छिपते और इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त रेस्तरां में चल रही पार्टी में करीब 35-40 लोग मौजूद थे।

भाषा सं अनवर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments