करनाल, आठ जुलाई (भाषा) हरियाणा के करनाल में बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लौट रही बारातियों की एक बस पर हमला बोल दिया और नकदी व आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करनाल-मेरठ मार्ग की है। दूल्हे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जो घटना के समय अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ एक अन्य वाहन में आ रहा था।
बस में मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने बस को रोक लिया जिसके बाद करीब सात-आठ हमलावरों ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं, उनके साथ मारपीट की और नकदी व आभूषण लूट लिए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलपान के लिए बस करनाल के पास रुकी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कथित तौर पर शराब पी रहे कुछ युवकों का बारातियों से झगड़ा हो गया।
हालांकि, बाद में बाराती बस में सवार होकर चले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.