scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशओडिशा के दो मंदिरों से बदमाश आभूषण और नकदी लेकर फरार

ओडिशा के दो मंदिरों से बदमाश आभूषण और नकदी लेकर फरार

Text Size:

ब्रह्मपुर (ओडिशा), चार जनवरी (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में अज्ञात बदमाशों ने दो मंदिरों से 30 लाख रुपये से अधिक का सामान कथित तौर पर लूट लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात भंजनगर के शिरडी साईं बाबा मंदिर और जगदलपुर के मां बूढ़ीसंतनी ठकुरानी मंदिर में हुई।

इसने बताया कि पुजारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बाद में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

प्राथमिकी के अनुसार वे 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के चांदी और सोने के आभूषणों के अलावा लगभग 30,000 रुपये की नकदी भी लूट ले गए।

भंजनगर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुजीत नायक ने बताया कि शिरडी साईं बाबा मंदिर में सीसीटीवी कैमरा है, लेकिन उसकी फुटेज स्पष्ट नहीं है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments