scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में हत्या के मामले में बदमाश सुरेश पुजारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में हत्या के मामले में बदमाश सुरेश पुजारी गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 14 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने उल्हासनगर के एक केबल ऑपरेटर की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कुख्यात बदमाश सुरेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि पुजारी केबल ऑपरेटर सचानंद करीरा की हत्या के मामले में पुलिस को वांछित था । उन्होंने बताया कि करीरा की सितंबर 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

उन्होंने बताया कि उल्हासनगर पुलिस ने इससे पहले मामले में एक अन्य बदमाश नितिन अवघाड़े को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने कहा कि ठाणे पुलिस ने पुजारी को हिरासत में ले लिया, जो पहले से ही एक अलग मामले में जेल में बंद था।

उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल से फरार चल रहे इस गैंगस्टर को दिसंबर 2021 में फिलीपींस से प्रत्यर्पित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि पुजारी कम से कम 24 मामलों में वांछित है, जिनमें से 15 मामले मुंबई में, सात ठाणे में, और नवी मुंबई तथा मीरा भायंदर में एक-एक मामले रंगदारी के लिए दर्ज किए गए थे ।

भाषा रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments