पुणे, आठ सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे शहर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक महिला सहित दो इंटर्न पत्रकारों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में एक ढोल-ताशा दल के दो अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।
फरासखाना पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा भंग करने के उद्देश्य से हमला या बल प्रयोग), 75(1) (यौन उत्पीड़न), 352 (जानबूझकर अपमान करने की नीयत से हमला) तथा 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, शनिवार शाम एक डिजिटल समाचार पोर्टल के दो इंटर्न पत्रकार विसर्जन जुलूस की कवरेज के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान ढोल-ताशा दल के एक सदस्य ने कथित रूप से महिला रिपोर्टर के पैर पर ट्रॉली का लोहे का पहिया चढ़ा दिया।
विरोध करने पर आरोपी ने उसे अनुचित ढंग से छुआ और धक्का दिया। महिला पत्रकार के पुरुष सहयोगी के हस्तक्षेप करने पर उसे दल के दो सदस्यों ने धक्का दिया, धमकी दी और अपशब्द कहे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है।
उधर, पीड़ित पक्ष के साथ न्यूज पोर्टल की एक टीम प्रबंध संपादक के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मिली और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
भाषा सुरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.