scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशवक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति के प्रमुख पाल से मिलेंगे मीरवाइज

वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति के प्रमुख पाल से मिलेंगे मीरवाइज

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के संगठन मुताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति के प्रमुख जगदंबिका पाल से शुक्रवार को मुलाकात करेगा।

सूत्रों ने बताया कि अलगाववादी समूह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के एमएमयू नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

एमएमयू ने पहले वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराने के लिए पाल से मिलने का समय मांगा था।

प्रतिनिधिमंडल का लक्ष्य विधेयक के कुछ प्रावधानों के संबंध में अपनी आपत्तियों को दर्ज कराना है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments