scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशयूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोविड से निधन, PM मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोविड से निधन, PM मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने जताया शोक

विजय कश्यप मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्होंने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तथा भाजपा विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया.

मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह लोक हित के कार्यों के लिए समर्पित थे.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!.’

इसके अलावा केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी नेता विजय कश्यप ने निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता विजय कश्यप संगठन के लिए काफी समर्पित थे और वे हमेशा हमारी यादों में रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं का निधन कोविड के कारण हो चुका है. पिछले साल यूपी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की भी कोविड से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ेंः भारत में कोविड से 1.8% से कम आबादी प्रभावित, 98% अब भी आ सकते हैं चपेट में: मोदी सरकार


 

share & View comments