नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद शहजादी ने शुक्रवार को कहा कि आयोग का एक दल जल्द ही पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में उस स्थान का दौरा करेगा जहां पिछले दिनों हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी।
उन्होंने संवाददाताओं को यह भी बताया कि आयोग की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर घटना की जानकारी मांगी जाएगी।
शहजादी ने कहा, ‘‘जल्द ही आयोग की एक टीम पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेगी।’’
बताया जाता है कि बीरभूम हिंसा के पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय से थे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जल जाने से मौत हो गयी।
भाषा हक
हक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.